काशीपुर। जसपुर खुर्द अंतर्गत पशुपति विहार स्थित ब्लूमिग स्कॉलर्स एकेडमी में आयोजित हाउस वाइज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सौरभ शर्मा एडवोकेट (कोषाध्यक्ष, बार एसोसिएशन काशीपुर) की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों को हाउस वाइज शपथ दिलाई गई। समारोह में सौरभ शर्मा की धर्मपत्नी डा. शुभ्रा शर्मा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक जितेंद्र दत्त देवलाल व मुख्य अतिथि सौरभ शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सभी बच्चों को बैच व पटके से सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-