December 23, 2024
IMG-20240527-WA0235.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। चोरी किये गये जनरेटर को बरामद कर चोर को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। दरअसल, बीते रोज असलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी विजयनगर नईबस्ती, काशीपुर ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीरी सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर के बाहर रखा जनरेटर चोरी कर लिया गया है। चौकी पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन किया। टीम के द्वारा गहन छानबीन के बाद जनरेटर चोर की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाये तथा मुखबिर की सूचना पर आज दौराने चेकिंग इरफान पुत्र शमशाद निवासी लालपुर बराही थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद यूपी को चोरी किये गये जनरेटर तथा घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार कर लिया। मात्र बारह घण्टे में जनरेटर चोरी का खुलासा होने पर वादी मुकदमा एवं जनता के द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। माल बरामदगी के बाद उक्त अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, दीपक कुमार व ईश्वर सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *