काशीपुर। गैर इरात्यन भाई की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। वृहस्पतिवार को श्रीमती दयावती पत्नी प्रेम सिंह निवासी मौहल्ला कानूनगोयान काली मन्दिर के पास काशीपुर ने पुलिस को तहरीरी सूचना दी कि उसके छोटे पुत्र श्याम सिंह ने उससे पांच हजार रूपये मांगे। मना करने पर वह उसके साथ मारपीट व गाली गलौच करने लगा। उसके दूसरे पुत्र राम ने बीचबचाव किया तो श्याम ने राम के सिर पर आवेश में आकर चौके से हमला कर दिया जिससे राम की मौके पर मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 304/323/504 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को 12 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही अभियुक्त की निशादेही पर आला कत्ल शबरामद किया गया। पुलिस टीम
में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा,
उपनिरीक्षक विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल, उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी चौकी प्रभारी बांसफोड़ान,
उपनिरीक्षक श देवेन्द्र सिंह सामन्त, कांस्टेबल प्रेम सिंह कनवाल, ईश्वर सिंह, सुरेन्द्र सिंह,
दीपक कुमार व गिरीश मठपाल थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-