काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन की शोकसभा बार एसोसिएशन के सभागार में हुई, जिसमें फैजान नकवी पुत्र स्व. अली हम्माद नकवी एडवोकेट की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें। फैजान नकवी की माताजी एडवोकेट संतोष नकवी भी काशीपुर में सरकारी वकील रही हैं। उनके पुत्र फैजान नकवी की मृत्यु से शोकग्रस्त सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। शोक सभा में बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेंद्र चौधरी, उप सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु बिश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, प्रेस प्रवक्ता दुष्यंत चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, हरीश नेगी, आनंद स्वरूप रस्तोगी, भास्कर त्यागी एडवोकेट सहित कार्यकारिणी सदस्य कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अविनाश कुमार, अमितेश सिसोदिया, नरदेव सिंह सैनी तथा रहमत अली खान, अफसर अली खान, अब्दुल सलीम, सैय्यद आसिफ अली, रामकुंवर चौहान, गोपाल कृष्ण, मुजीब अहमद, मौ. अलीम, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, इकराम हुसैन, मौ. नईम आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-