काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा भीषण गर्मी से निजात और बारिश की प्रार्थना हेतु शरबत (छबील) वितरण का आयोजन तहसील प्रांगण में किया गया, जिसमें तहसील के अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, आम जनमानस, राहगीरों व रिक्शा चालकों आदि ने शरबत का आनंद उठाया। गर्मी के कारण मुरझाए चेहरे शरबत पीते ही खिल उठे। बताते चलें कि भीषण गर्मी से हर आदमी बेहाल है इसलिए काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा तहसील प्रांगण में यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, सचिव नृपेन्द्र कुमार चौधरी, उपसचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, ऑडिटर हिमांशु विश्नोई, पुस्तकालय अध्यक्ष सतपाल सिंह बल, कामिनी श्रीवास्तव, अर्पित कुमार सौदा, नरेश कुमार पाल, अमित कुमार गुप्ता, अमृतपाल सिंह, अविनाश कुमार, नरदेव सिंह सैनी, सुरेंद्र पाल सिंह, सुनील कुमार, सुन्दर सिंह, संदीप सहगल, नीरज चौहान, कश्मीर सिंह, उमेश जोशी, कैलाश बिष्ट, नरेश खुराना, संजय रहेजा, रोहित अरोरा, बदर आलम, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अजय सैनी, राकेश सक्सेना व प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-