काशीपुर। नगर की श्री ठाकुर महासभा कानूनगायोन, काशीपुर के हुए चुनाव में महासभा के सभी सदस्य उपस्थित रहे । चुनाव में प्रक्रिया में सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र सरस्वती, उपाध्यक्ष नीरज ठाकुर, पंकज ठाकुर, पुष्पेन्द्र ठाकुर, महासचिव गोपाल ठाकुर, सचिव विकास ठाकुर, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, आडिटर पवन कुमार, तेजप्रकाश, संगठन सचिव महेश कुमार भण्डारी, दीपक कुमार को चुना गया। चुनाव सभा संरक्षक की देखरेख में सम्पन्न हुआ। संरक्षक द्वारा कमेटी को आगामी पांच वर्ष के लिए समाज व सभा के प्रति निष्पक्ष व उत्कृष्ट कार्य करने की शपथ दिलाई गयी। तदोपरांत, पूर्व कमेटी अध्यक्ष वीर सिंह व पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत कुमार को अंग वस्त्र व पुष्प माला पहनाकर उनके द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गयी। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा नई कमेटी का स्वागत किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-