देहरादून। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलने से बेहद खुश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी पर विश्वास बनाए रखने के लिए उत्तराखंड की जनता का आभार जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में उत्तराखण्ड की सभी पांच सीटों पर कमल खिल रहा है और जिस प्रकार मोदी सरकार में सभी वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गईं उसी का परिणाम है कि एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। देश की जनता ने एनडीए को पुन: बहुमत देकर एक बार फिर सरकार बनाने का मौका दिया है। कहा कि संगठन ने चुनाव अभियान को लगातार गति देने का काम किया और हरेक कार्यकर्ता की चिंता की। उनकी मेहनत का ही परिणाम आज हमें मिला है। मुझे भी संगठन ने जब जो जिम्मेदारी दी मैंने उसे पूरा करने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक कार्यकर्ता का आभार जताया। कहा कि पार्टी हमारी मां है और मां के इस आंगन में आपका धन्यवाद करता हूं। पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन, गरीब कल्याण, किसानों के कल्याण की योजनाएं चलाई गई। यह प्रयास किया गया कि विकास समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे। विदेशों में भारत का डंका बजा। तमाम ताकतों के एकजुट होने के बावजूद जनता ने प्रधानमंत्री को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया। कहा कि उत्तराखंड प्रधानमंत्री के हृदय में बसता है। पिछले दस साल में केंद्र ने राज्य को दो लाख करोड़ की योजनाएं दी हैं।उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने अनेक अवसर पर कहा है कि यह दशक उत्तराखंड है। प्रधानमंत्री ने अपना मन, अपना समर्थन हमें दिया। देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से यह मिथक भी टूट गया कि विधानसभा चुनाव में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आती। अब प्रधानमंत्री के प्रति अपना स्नेह जताती जनता ने उन्हें तीसरी बार मौका दिया है। यह प्रयास होगा कि आगामी चुनावों में जीत और भी बड़ी हो। उन्होंने चुनाव अभियान में कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-