काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश पाइप्स लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी सिंह की अगुवाई में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृक्षारोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आहवान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की बहुत बड़ी भूमिका है। हम सभी को इस मानसून के दौरान अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उनका पालन-पोषण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें पेड़ बनाएंगे, हमारा पर्यावरण उतना ही बेहतर होगा। कार्यक्रम में प्रकाश परिवार के दान सिंह बिष्ट, आरपी पंत, पुष्पेंद्र चौहान, दीपक गोस्वामी, एचएन पाण्डे, बीसी जोशी, विपिन शर्मा, विशम्भर राय, बीपी यादव समेत समस्त प्रकाश परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-