December 23, 2024
Screenshot_2024-04-03-12-04-36-33.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर।‌ इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने काशीपुर पहुंचकर द्रोणा सागर रोड स्थित कांग्रेस नवचेतना भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में काफी गहमागहमी रही। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव में बस्तों के वितरण में लापरवाही, वार्ड कमेटियों का गठन न होने और बूथ स्तर पर संगठन के तैयार न होने पर गहरा असंतोष जताते हुए प्रकाश जोशी ने महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन को आड़े हाथों लिया और कहा कि केवल कागजों पर लिखने से संगठन और पार्टी मजबूत नहीं होती। इसके लिए धरातल पर काम किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल वर्ग विशेष की राजनीति कांग्रेस का इतिहास नहीं है। कांग्रेस को परंपरागत वोटो के साथ समाज के अन्य वर्गों को भी एकजुट करने की आवश्यकता है। इस दौरान तमाम कांग्रेसियों ने संगठन की कार्यशैली पर सवाल उठाए। कांग्रेसी नेता सुभाष पाल ने महानगर अध्यक्ष पर उन्हें पोलिंग एजेंट न बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पोलिंग एजेंट बनाने में उनके साथ भेदभाव किया गया। वहीं जयसिंह गौतम ने बूथ कमेटियों का गठन न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुशर्रफ हुसैन के कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकारिणी की एक भी बैठक नहीं हुई, जो कि खेद का विषय है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील गुड़िया ने ब्लॉक और मंडलम अध्यक्षों के क्रियाकलापों पर उंगली उठाई। गुड़िया ने कहा कि ब्लॉक कमेटियां पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। वर्तमान ब्लाक अध्यक्षों द्वारा लंबे समय से किसी सम्मेलन या बैठक का आयोजन नहीं किया गया, जिसका नतीजा चुनाव में हार के रूप में सामने आया। लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने 10 सदस्यीय समिति बनाकर एक सप्ताह के भीतर वार्ड स्तर की रिपोर्ट उन्हें सीधे सौंपने को कहा। लोकसभा चुनाव में हार पर अफसोस जताते कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी आलाकमान को भी काशीपुर के विषय में गंभीरता से मंथन कर प्रत्येक चुनाव में हार के कारण तलाशने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *