काशीपुर। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत पंडित ने कहा एनडीए के घटक दलों के साथ मिल कर भाजपा नई सरकार का गठन करने जा रही है। सर्व सम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सायंकाल प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजयुमो नेता ने कहा कि श्री मोदी के जीवन का हर एक पल देश के लिए है। आने वाले पांच साल में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा और खुशहाली व समृद्धि आएगी। प्रशांत पंडित ने कहा कि इस बार की जीत प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर जनता के अटल विश्वास की जीत है। भारत की राजनीति नए युग में प्रवेश कर रही है। देश की जनता ने जाति वाद, परिवार वाद, और तुष्टीकरण को नकार कर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है। वर्ष 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है। तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने जा रहे हैं। भाजयुमो जिला महामंत्री ने कहा कि शपथ लेने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी देशहित में कड़े फैसले लेने को आतुर हैं। देश की जनता भी यही चाहती है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-