मुरादाबाद। यहां इमाम की गोली मारकर हत्या करने से सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव में सोमवार सुबह यह वारदात हुई। रामपुर के मसवासी थाना क्षेत्र निवासी मौलाना अकरम (36 ) भैंसिया गांव की बड़ी मस्जिद में इमाम थे। वह पत्नी और बच्चों के साथ भैंसिया में ही रहते थे। दो-तीन दिन से पत्नी बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में गई है। मौलाना अकरम और उनके तीन बच्चे घर में अकेले थे। सोमवार रात किसी ने गोली मारकर अकरम की हत्या कर दी। आज सुबह उनका शव घर के बगल में ही खंडहर में पड़ा मिला।
ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ और कटघर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने फारेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल कराई। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-