काशीपुर। चेक बाउंस के मामले में न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने सत्यधाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। आवास विकास कॉलोनी निवासी चार्टेड एकाउंटेंट विनय कुसुम जैन ने एसीजेएम कोर्ट में परिवाद किया कि सत्यधाम सेवा संस्थान की बैलेंस शीट ऑडिट कराने के लिए महेंद्र सिंह ने उसे ढाई लाख रुपये का चेक दिया था, जो खाते में लगाने पर बाउंस हो गया। परिवाद पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर आईटीआई थाने के एसआई जीवन सिंह चुफाल ने संस्था अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। महेंद्र की संस्था कन्या विवाह के लिए मामूली राशि में घरेलू उपयोग का सामान देने को लेकर चर्चा में आई थी। इस मामले में उसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी विचाराधीन है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-