काशीपुर। काशीपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में संतोषी माता के रूप में विख्यात श्रीमती कौशल्या देवी का आज अपने आवास पर निधन हो गया। मौहल्ला कटोराताल में नवीन जूनियर हाईस्कूल के समीप की निवासी 87 वर्षीय कौशल्या देवी के भक्तों की संख्या लाखों में हैं। उनके भक्त उन्हें संतोषी माता का स्वरूप मानते थे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेते थे। उनके ज्येष्ठ पुत्र घनश्याम पांडे ने बताया कि आज पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे उन्हें अचानक चक्कर आया और वह गिर गईं। चिकित्सक को बुलाने पर निधन का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया। बताते चलें कि संतोषी माता के रूप में विख्यात श्रीमती कौशल्या देवी ने अपने आवास पर मां संतोषी का एक मंदिर भी बनाया था जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। आए उनके आकस्मिक निधन का समाचार मिलते ही तमाम लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-