रामनगर। आत्मदाह की चेतावनी देने वाले ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम सावल्दे और ढेला में बाघ द्वारा कई लोगों को मौत के घाट उतार दिये जाने पर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने छह दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से चेतावनी दी थी कि यदि 4 फरवरी तक आदमखोर बाघ नहीं पकड़ा गया तो वह ढेला गेट पर आत्मदाह कर लेंगे। आत्मदाह की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एलआईयू के कान खड़े हो गये। आज सुबह नायब संजय नेगी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-