काशीपुर। बाइक पर पीछे बैठकर जा रहे हैं तो जरा नियम जान लें। जी हां, अब बाइक पर पीछे बैठने से पहले आपको हेलमेट पहनना अति आवश्यक है अन्यथा चालान काट जाएगा। दरअसल, आज 17 जून से परिवहन विभाग शहर में बाइक में पीछे बिना हेलमेट बैठने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। इसमें बिना हेलमेट पाए जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला जाएगा। एआरटीओ विमल पांडेय ने बताया कि बीते कुछ समय में सड़क हादसों के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने बाइक के पीछे बिना हेलमेट पाए जाने पर एक हजार रुपये का चालान काटने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए हैं। इसके लिए परिवहन विभाग तैयार है। उन्होंने बताया कि आज से बिना हेलमेट वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-