काशीपुर। लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी। इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत कचनाल गाजी, कुमायूं कॉलोनी में क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर जहां उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की, वही कांग्रेस की वार्ड कमेटी का गठन भी किया। क्षेत्रवासियों की बैठक में पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का समय है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत नहीं प्राप्त कर सकी, उससे जाहिर होता है कि जनता अब भाजपा को नकार चुकी है, आगामी निकाय चुनाव में क्षेत्र की जनता कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ खड़ी है और भाजपा को उखाड़ फेंक देगी। इस अवसर पर मो. जहीर को कांग्रेस की वार्ड कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर 15 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-