December 23, 2024
IMG_20240620_142040.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

रामपुर। रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) काशीपुर गांव के पास 275 करोड़ रुपये की लागत से जेल का निर्माण कराएगा। इसके लिए सभी विभागों की एनओसी मिल गई है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण की कवायद जल्द ही शुरू हो जाएगी। आरडीए करीब 19 साल बाद अपनी पहली कॉलोनी के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रहा है।आरडीए की मंशा राधा रोड पर चीनी मिल की जगह पर जेल के लिए प्रस्तावित जमीन पर कॉलोनी विकसित करने की है। जेल की 66 एकड़ जमीन को आरडीए अपने कब्जे में लेकर उस पर काॅलोनी बनाना चाहता है। जिलाधिकारी व आरडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कॉलोनी बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसके बदले प्रशासन की ओर से स्वार रोड पर स्थित काशीपुर गांव के पास की जमीन पर नई जेल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रशासन की ओर से तैयार कराए गए प्रस्ताव के अनुसार रामपुर में नई जेल का निर्माण 275 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा। नई जेल आरडीए के माध्यम से तैयार कराकर कारागार विभाग की सुपुर्द की जाएगी। नई जेल आधुनिक सुविधाओं व सुरक्षा से लैस होगी। प्रशासन की ओर से तैयार कराए गए इस प्रस्ताव पर सभी विभागों की मुहर लग चुकी है। सभी विभागों की एनओसी मिलने के बाद आरडीए ने फाइल शासन को भेज दी है। शासन से मंजूरी मिलते ही आरडीए आवासीय कॉलोनी के साथ ही नई जेल का निर्माण भी शुरू कर देगा। काशीपुर में जेल के निर्माण के लिए यूं तो सरकारी जमीन ही काफी है, लेकिन नियमानुसार जेल बनाने के मानकों को पूरा कराने के लिए प्रशासन ने आसपास की जमीन खरीदने के लिए 12 करोड़ खर्च करने का प्रस्ताव रखा है। बताते चलें कि जिला कारागार में 450 बंदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन यहां पर करीब एक हजार से ज्यादा बंदी रह रहे हैं। नई जेल बनने से जहां जेल की क्षमता के साथ सुविधाएं भी बढ़ जाएंगी। जिलाधिकारी और उपाध्यक्ष आरडीए जोगिंदर सिंह ने बताया कि नई जेल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। मंजूरी के बाद आरडीए जेल बनाकर तैयार करेगा और फिर कारागार विभाग के सुपुर्द कर देगा। इसके लिए राजस्व समेत अन्य विभागों की एनओसी मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *