काशीपुर। रेल यात्रियों के हक को लेकर कांग्रेसी आगे बढ़े हैं। उन्होंने रेल अधीक्षक को ज्ञापन देकर सुविधायें बढ़ाये जाने की मांग उठाई है। महानगर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में काशीपुर रेल अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप कर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की असुविधा को देखते हुए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रानीखेत एक्सप्रेस में जनरल कोच एवं स्लीपर कोच बढ़ाने की मांग की गई तथा रामनगर से देहरादून नई ट्रेन एवं रामनगर से दिल्ली के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग उठाई गई। अखिलेश भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस अनुपम शर्मा ने इस दौरान कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा न किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते वक्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान, विमल गुड़िया, महेंद्र लोहिया, मंसूर अली मंसूरी, राजू छीना, राशिद फारुकी, इंदर सेठी, निवर्तमान पार्षद पति अफसर अली, निवर्तमान पार्षद नजमी, शाह आलम, अनीस अंसारी, इरशाद चौधरी, सोहेल खान, निवर्तमान पार्षद मौहम्मद आरिफ सैफी, आईटी सेल महानगर अध्यक्ष काशीपुर हनीफ गुड्डू आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-