काशीपुर। सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार एक व्यक्ति को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगाकर डंपर में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद भी उत्तेजित लोगों ने जाम नहीं खोला। आईटीआई थाना क्षेत्रांतर्गत जैतपुर मोड़ पर करीब 51 वर्षीय सुरेश पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे साइकिल पर सवार होकर आईजीएल की ओर किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उत्तेजित ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया और हादसे का कारण बने डंपर में तोड़फोड़ कर डाली।
उधर, एसपी अभय सिंह व सीओ अनुषा बड़ोला ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उत्तेजित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-