काशीपुर। पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) के कुमाऊं मंडल प्रभारी अशोक गुलाटी ने काशीपुर के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद जोशी को पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) का काशीपुर नगर अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें एक सप्ताह के भीतर कार्यकारिणी गठित करने को निर्देशित किया है। श्री गुलाटी का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकार प्रकाश जोशी ने कहा कि वे काशीपुर में संगठन को मजबूत बनाये रखते हुए समाज एवं पत्रकार हितार्थ कार्य करेंगे। जोशी के नगर अध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, अनमोल फाउंडेशन के सतीश चौहान, बीडीसी मेम्बर धर्मपाल, मंडी परिषद डायरेक्टर परविंदर विर्क, कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया, पत्रकार सुरेश शर्मा, उमेश कश्यप, विनोद भगत, अभिषेक रावत, आरडी खान, चंदन बंगारी, सुरेन्द्र तनेजा व सुरेन्द्र गिरधर आदि ने उन्हें बधाई दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-