काशीपुर। प्रिया मॉल के समीप चाय की दुकान चलाने वाले मदनलाल यादव की पत्नी की घर में पानी भरते समय नल में आये करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार प्रिया मॉल के समीप चाय की दुकान चलाने वाले मौहल्ला थानासाबिक निवासी मदनलाल यादव की पत्नी 60 वर्षीय अनीता यादव वृहस्पतिवार रात करीब सवा आठ बजे घर में पानी की मोटर चलाकर नल से पानी भर रही थीं। इस दौरान नल में आये करंट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अनीता पांच बच्चों की मां थी। इनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक अविवाहित है। वहीं, दो पुत्रों में से कुछ समय पूर्व एक की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-