काशीपुर। छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को कोर्ट ने तलब किया है। कुण्डेश्वरी निवासी अनु कंसल पत्नी विकास कुमार ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि मेरे पति की एक किता जमीन ग्राम कुण्डेश्वरी, काशीपुर में स्थित है। उक्त जमीन पर हमें स्टे प्राप्त है, परन्तु फिर भी जोगेन्द्र सिंह पुत्र हजारा सिंह निवासी ग्राम ढकिया नंबर 2, तहसील काशीपुर अक्सर मेरे पति को धमकाता रहता था कि जमीन छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। मैं अपने पति का खेतीबाड़ी का कार्य भी देखती थी। पूर्व में भी 27 दिसंबर 2023 की दोपहर जोगेन्द्र सिंह द्वारा मेरे पति की उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। घटना 7 जनवरी 2024 की है, मैं अपने खेत पर पानी लगाने गयी थी कि जोगेन्द्र सिंह उर्फ जुग्गी तथा साथ में 7-8 अन्य अज्ञात व्यक्ति मेरे खेत में जबरदस्ती घुस आये। जोगेन्द्र सिंह बोला कि तू बहुत बोलती है। आज तेरा दिमाग ठीक करता हूं। जोगेन्द्र सिंह अश्लीलता कर गाली देते हुआ बोला कि आज तुझे छोड़ रहा हूं, अगर कब्जा नहीं छोड़ा तो तुझे उठाकर ले जाऊंगा। मेरी राजनीति में बहुत पकड़ है, तू कुछ नहीं कर पायेगी। इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होते देख उसने अपने अधिवक्ता भारत भूषण व मुनिदेव विश्नोई के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर के यहां प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर सुनवाई के बाद जोगिन्दर सिंह को धारा 354 व 506 आईपीसी के अन्तर्गत कोर्ट तलब किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-