काशीपुर। लूट एवं झपट्टामारी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देकर जनता में दहशत का माहौल बनाने एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप करने वाले छः लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गैंग बनाकर लूट व झपट्टामारी की घटना को अंजाम देने वाले काशीपुर के 5 तथा रामपुर यूपी के एक व्यक्ति के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि दानिश अंसारी पुत्र मोहम्मद नजमी निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर, अजीम पुत्र नासिर हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के सामने काशीपुर, मौहम्मद अमन पुत्र सईद अहमद निवासी मुस्लिम फंड बैंक के सामने, मौहल्ला पंजाबी सराय काशीपुर, अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर, बलजिंदर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी काशीपुर और जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र दीवान सिंह निवासी कंगनगढ़ी थाना मिलक खानम जिला रामपुर यूपी के खिलाफ 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-