December 23, 2024
IMG-20240701-WA0245.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती को कांग्रेस हाईकमान ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर उनसे पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की संतुति पर पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती आगामी 10 जुलाई तक मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के समर्थन में प्रचार प्रसार को गति प्रदान करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष (प्रशासन) मथुरा दत्त जोशी की ओर से जारी पत्र में श्री सरस्वती को शीघ्र ही पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं से जनसंपर्क कर चुनावी रणनीति में भागीदारी करने का आहवान किया गया है।मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेसी नेता सरस्वती ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह शीघ्र ही दिए गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से पालन करते हुए मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में अपनी सहभागिता करेंगे। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी श्री सरस्वती राजस्थान विधानसभा के चुनाव में एआईसीसी आब्जर्वर के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *