काशीपुर। इसे कहते हैं काम की राजनीति। जहां एक ओर अपनी ही सरकार से विकास कार्यों के प्रस्ताव की मंजूरी में देरी पर नाराजगी जताते विधायक त्रिलोक सिंह चीमा प्रेसवार्ता तक सिमटे रहे, वहीं भाजपा नेता दीपक बाली ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें काशीपुर की प्रमुख मांगों से अवगत कराते हुए उनके निराकरण का आश्वासन ही प्राप्त नही कर लिया बल्कि उस पर कायर्र्वाही भी शुरु हो गयी।गौरतलब है कि दो दिन पूर्व क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रेसवार्ता कर शासन पर विकास कार्यों के प्रस्ताव की मंजूरी में देरी की तोहमत मढ़ी थी।
विधायक चीमा प्रेसवार्ता तक सिमटे रहे तो वहीं, भाजपा नेता दीपक बाली ने देहरादून में सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें काशीपुर क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा, जिसमें अवगत कराया गया कि काशीपुर के स्टेडियम की स्थिति अत्यंत जीर्णशीर्ण है। दर्शक दीर्घा का हाल तो यह है कि कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है। अत: समय रहते इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराया जाए। श्री बाली ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के जो गांव 20 वार्डो के रूप में नगर निगम में जोड़े गए हैं उन क्षेत्रों में सड़के न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अतः नगर निगम में जोड़े गए ग्रामीण क्षेत्र के इन वार्डो में सड़कों के निर्माण हेतु धन अवमुक्त किया जाए। भाजपा नेता श्री बाली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि शासन स्तर से काशीपुर में गौशाला निर्माण हेतु जमीन तो उपलब्ध करा दी गई है मगर धन अवमुक्त न होने से इसका निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है। श्री बाली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह इस गौशाला के शिलान्यास हेतु समय देने के साथ-साथ धन भी उपलब्ध कराएं ताकि जल्दी से जल्दी गौशाला का निर्माण हो सके ।मुख्यमंत्री धामी ने बाली को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु शासन स्तर से धन उपलब्ध कराकर विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा कराया जाएगा। काशीपुर क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रति मुख्यमंत्री ने जो गंभीरता दिखाई उसके प्रति श्री बाली ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-