काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने विद्युत विभाग को सचेत करते हुए कहा कि मौहल्ला रहमखानी गली के मोड़ पर बहुत समय से बिजली के तार अव्यवस्थित ढंग से बुरी तरह से लटके हुए हैं। इस रास्ते से बड़ी संख्या में बाइक व स्कूटी सवार निकलते हैं। रास्ते में स्कूल होने से बच्चों का आवागमन भी रहता है। ऐसा लगता है विद्युत विभाग बिजली के करेंट से होने वाली किसी दुखद घटना के इंतजार में है। विद्युत विभाग की अनदेखी के कारण लोग खतरे की जद में चलने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि संबंधित विभाग समय रहते इस संबंध में कार्यवाही करे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-