December 23, 2024
IMG_20240705_181018.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। आवारा सांडों की धरपकड़ हेतु नगर निगम प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया है। निगम ने महुआखेड़ागंज नगरपालिका से कैटल कैचर गाड़ी मंगाकर दो अवारा सांडों को पकड़कर कुंडेश्वरी के ग्राम पच्चावाला स्थित गौशाला में भेजा है। शीघ्र ही कुछ और सांडों को पकड़कर गौशाला भेजा जाएगा। प्रत्येक सांड के पालन पोषण के लिए निगम प्रशासन को गौशाला प्रबंधन को 24 हजार रुपये सालाना देने होंगे। गौरतलब है कि काशीपुर में आवारा सांड लोगों के लिए जबर्दस्त खतरा बने हुए हैं। पार्षद अनिल कुमार ने नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें इस ज्वलंत समस्या से अवगत कराया था। इस पर निगम प्रशासन ने कुंडेश्वरी के ग्राम पच्चावाला स्थित रानी भवानी गौशाला के प्रबंधन के साथ आवारा सांडों को रखने के संबंध में अनुबंध किया है। निगम को हर जानवर के पालन के लिए गौशाला को 24 हजार रुपये देने होंगे। नगरा आयुक्त विवेक राय ने बताया कि नगर निगम ने महुआखेड़ागंज से अगला कैटल कैचर गाड़ी मंगाकर दो अवारा सांडों को पकड़कर गौशाला भेजा है। राय ने बताया कि शहर में लावारिस छोड़े गए पशुओं के मालिकों का पता लगाकर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *