काशीपुर। जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव ने जलप्लावित क्षेत्रों में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों का मुआयना कर उनके ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि डूब क्षेत्र में प्लाटों के बैनामे न हो। उधमसिंहनगर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला एवं सचिव प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने शुक्रवार सायं एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार पंकज चंदोला को साथ लेकर ढेला नदी के आसपास गांव बैलजूडी तथा ईदगाह रोड पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए काटी जा रही कालोनियों का मौका मुआयना किया। उन्होंने अनाधिकृत कालोनियों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में काटी जा रही कालोनियों की सूची तैयार कर रजिस्ट्रार को पत्र लिखें। ताकि ऐसी कालोनियों में भूखंडों के बैनामे पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने मुरादाबाद रोड पर प्रस्तावित नगरनिगम के पेट्रोल पंप के स्थल का भी मुआयना किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त एमएनए विवेक राय और प्राधिकरण के अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह भी थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-