काशीपुर। करीब दस दिन पूर्व अपना घर सोसाइटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। खुलासे की मांग को लेकर आज अपना घर सोसाइटी के दर्जनों लोगों ने कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी का घेराव कर पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग की। बताते चलें कि सोसाइटी के बी-72 पार्क-7 में रहने वाले बृजेश सिंह पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। 9 जून को गर्मी की छुट्टियों में उनका परिवार पिथौरागढ़ गया था। 27 जून शाम परिवार पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे थे और सामान अस्त-व्यस्त था। बृजेश सिंह के मुताबिक चोर घर से करीब 10-11 तोला सोना व इतनी ही चांदी के आभूषण और 8-10 हजार रुपये नकदी आदि ले गए थे । आज चौकी पहुंचने वालों में अनुराग गंगोला, अंजली भारती, रवि प्रकाश, रवि गुप्ता, श्रीवास्तव, राजेंद्र ढिल्लों, महेश चंद्र, मातवर सिंह, हृदयेश कुमार, योगेंद्र कुमार, राजीव कुमार, मनीषा, हेमा रावत, दीपा सत्यवली आदि थे। उधर पीड़ित द्वारा एसपी काशीपुर से भी मुलाकात करने की बात कही जा रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-