काशीपुर। मानसूनी बारिश शहर में कई जगह नगर निगम की सफाई व्यवस्था की कलई लगातार खोल रही है। नालियां गर्द से भरी पड़ी हैं, ऐसे में निकासी न होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं कई जगह दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों को नुकसान होने की खबर है। हालांकि, आज छुट्टी का दिन यानि रविवार होने से स्कूली बच्चों ने राहत महसूस की। समाचार लिखे जाने तक जमकर हो रही बारिश में सड़कों पर लोग कम ही नजर आये। जो थे वो जलभराव से जूझ रहे थे। शनिवार शाम से रुक-रुककर शुरू हुई बारिश आज भी जारी है। मानसूनी बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं दुश्वारी भी बढ़ा दी है। शहर में कई जगह जल निकासी न होने से लोग वाहनों को लेकर फंसते दिखे। ऊंची-नीची व क्षतिग्रस्त सड़कें स्थिति को और जटिल बना रही है। जसपुर खुर्द स्थित शिवशक्ति कालौनी की गली नंबर-दो में जलभराव को लेकर आज लोगों में भारी रोष देखा गया। वहीं, नगर के मौहल्ला काजीबाग में हाइडिल के पास, बांसफोड़ान, महेशपुरा, मुंशीराम चौराहा, आर्यनगर व कटोराताल के साथ ही मुख्य चौराहा के आसपास जलभराव से लोग जूझते देखे गये। स्टेशन रोड स्थित पंजाबी रसोई वाली सड़क पर पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। स्टेशन रोड पर फ्लाइओवर की दूसरी ओर भी जलभराव देखा गया। याद दिला दें कि नगर निगम ने मानसून से पहले सभी बड़े नालों की तलीझाड़ सफाई का दावा किया था, लेकिन मानसूनी बारिश निगम प्रशासन के दावों की कलई लगातार खोल रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-