काशीपुर। पैनी नजर रखिए, आपके मक़ान-दुकान किसी भी दशा में सुरक्षित नहीं माने जा सकते। चाहें आप उसमें मौजूद हों या न हों। सीसीटीवी कैमरे से भी तेज नज़रें गढ़ाते चोर मौका ताड़कर अपने मंसूबों को परवान चढ़ा डालते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार सायं सामने आया, जब एसी चोरी करने का प्रयास करते चोर को पुलिस के सुपुर्द किया गया। जानकारी के मुताबिक काशीपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के चेयरमैन अजय टंडन का नगर के मौहल्ला रहमखानी में आवास है। साथ ही मौहल्ला खालसा में भी एक घर है, जिसमें ताला लगा है। बरसात के चलते अजय टंडन रविवार सायं उक्त घर की देखरेख को गये तो ताला टूटा मिला। साथ ही वहां हथौड़ी आदि सामान पड़ा था। अंदर जाने पर एक युवक एसी खोलते नजर आया, जो कि उन्हें देखकर भाग निकला। अजय टंडन ने शोर मचाये हुए दौड़कर कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। साथ ही इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी। पकड़ा गया युवक मौहल्ला कानूनगो यान का बताया जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-