काशीपुर। इलाज के लिए बाहर गई महिला के घर से गैस सिलेंडर, अंगूठी और नकदी चोरी कर ली गई। महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कटोराताल पुलिस चौकी में सौंपी तहरीर में मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अमिता सक्सैना पत्नि दिवेश कुमार सक्सैना ने बताया कि वह अपने इलाज के लिये बाहर गयी हुई थी। जब 6 जुलाई को घर वापिस आयी तो देखा कि अज्ञात चोर द्वारा घर की चौखट निकालकर घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर तथा सेफ का लॉक तोड़कर सोने की दो अंगूठी और दस हजार की नकदी चोरी कर ली गई है। पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-