ठाकुरद्वारा। नगर की एक युवती आधी रात को प्रेमी के साथ चली गई। बुधवार को उसकी बारात आनी थी। मामले में युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की थी। वहीं, युवती और उसका प्रेमी थाने पहुंचा। साथ रहने की जिद पर अड़े रहने के बाद परिजनों ने दोनों का निकाह करा दिया। ठाकुरद्वारा के एक मौहल्ला निवासी युवती का क्षेत्र के चमरावाला गांव निवासी बेल्डिंग मिस्त्री से दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजन इसके खिलाफ थे। युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता जसपुर में तय किया था। बुधवार को युवती की बारात आनी थी, लेकिन मंगलवार रात करीब 12 बजे युवती प्रेमी के साथ चली गई। युवती के पिता ने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस युवक के घर पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा था। वहीं, बुधवार सुबह युवती और उसका प्रेमी थाने पहुंचे। सूचना पर दोनों के परिजन भी थाने पहुंचे। परिजनों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही निकाह की जिद पर अड़ी रही। इस पर दोनों के परिजन राजी हो गए और दोनों का निकाह करा दिया। पुलिस के मुताबिक बालिग होने के कारण दोनों के बयान दर्ज कर उन्हें भेज दिया गया। वहीं युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी के साथ निकाह करने की सूचना उसके मंगेतर को दे दी और बारात लाने से मना कर दिया था।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-