December 22, 2024
1720884315668.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

मुरादाबाद (अजय शर्मा)। सिविल लाइंस की जिगर कॉलोनी निवासी प्रॉपटी डीलर से रंगदारी मांगने के मामले में महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से लंबी पूछताछ की। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। प्रॉपर्टी डीलर अलीमुद्दीन ने कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि एक प्लाॅट खरीदने के लिए एक अंजान नंबर से कॉल आई और उसने अपना नाम ओमप्रकाश बताया। प्लाॅट की बात करने के लिए पीतल बस्ती गेट के पास बुलाया गया। प्रॉपर्टी डीलर वहां पहुंचे तो पहले से कई और लोग मौजूद थे, जिनमें एक महिला भी थी। उस समय बात नहीं बनी तो सात जुलाई को फिर से आरोपी ने कॉल की। आठ जुलाई को प्लाॅट खरीदने की बात करने के लिए पीतल बस्ती गेट पर बुला लिया। मौके पर थाना कटघर के पीतलबस्ती निवासी ओमप्रकाश, पीरजादा निवासी नफीस अहमद, पंडित नगला निवासी नईम, बलदेवपुरी निवासी आकाश, थाना बिलारी के सरथल निवासी नेहा कश्यप उर्फ काजल और थाना गलशहीद के इंद्रा चौक निवासी मो. फैजान भी पहुंच गए। इसके बाद आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर से कहा कि हमें तुम्हारी हत्या करने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी मिली है। अगर आठ लाख रुपये तुम दे दोगे तो उसमें से पांच लाख हम सुपारी देने वाले को वापस कर देंगे।
तुम्हारी जान भी बच जाएगी। इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस से शिकायत की। आज पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *