December 23, 2024
Screenshot_2024-07-14-13-21-46-76.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love
काशीपुर। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में हुई जीत पर कांग्रेसियों ने यहां महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर जश्न मनाते हुए मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव के परिणामों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम बताया। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन की अगुवाई में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। और मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण चौहान ने कहा कि उपचुनाव में उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर हुई हार ने यह बता दिया है कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है।‌ पूर्व अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा का घमण्ड एक बार फिर चूर हो गया है। धर्मनगरी अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भाजपा की हार ने यह साबित कर दिया है कि अब धर्म के नाम पर राजनीति नहीं चलेगी। पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी थी। मुख्यमंत्री खुद इन दोनों सीटों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे। पीसीसी की वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव से भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब भाजपा नेताओं के जुमलों को अच्छी तरह समझ चुकी है, अभी तो भाजपा की हार की शुरुआत हुई है, आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा का बुरा हश्र होगा। कार्यक्रम में  विमल गुड़िया, उमेश जोशी एडवोकेट, जय सिंह गौतम, अर्पित मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, मंसूर अली मेफेयर, राजू छीना, राजेंद्र शर्मा, सोहेल खान, लव दीप सिंह, विनोद होंडा, सचिन नाडिग एडवोकेट, लता शर्मा, रोशनी बेगम, विनोद मेहरोत्रा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *