काशीपुर। बद्रीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि भाजपा से परेशान हो चुकी उत्तराखण्ड की आम जनता का रूझान कांग्रेस की ओर लगातार बढ़ रहा है। बद्रीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की करारी हार यह बताने के लिए काफी है। प्रेस को जारी बयान में गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार का घमंड एक बार फिर चकनाचूर हो गया। उपचुनाव की जीत संविधान और लोकतंत्र को जिंदा रखने की जीत है। श्री मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार ने शायद सोच रखा है कि जनता की याददाश्त बहुत कमजोर होती है। शायद इसीलिए सरकार और सरकार के जनप्रतिनिधियों प्रदेश की जनता से किये गये वादे पूरा करना जरूरी नहीं समझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने लुभावने वादे पूरे न करने की वजह से विधानसभा उपचुनाव में सरकार को आईना दिखा दिया है। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष ने निकाय चुनाव संपन्न कराये जाने में देरी का कारण भी राज्य सरकार की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निकाय क्षेत्रों में जनहितैषी कार्य नहीं किये गये हैं। जनता तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सरकार से बुरी तरह रोषित जनता कांग्रेस के साथ आ खड़ी हुई है। राज्य सरकार इस बात से भली-भांति परिचित है, इसीलिए निकाय चुनाव लगातार टालती आ रही है। गौतम मेहरोत्रा ने दावे के साथ कहा कि जन भावनाओं की अनदेखी भाजपा सरकार पर भारी पड़ेगी और केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-