Kaur’s closet के Fusions & fashions 3.0 के इस मेले में लगेंगे देश भर के स्टॉल काशीपुर। आगामी 31 जुलाई को काशीपुर के अनन्या होटल में आयोजित राखी एवं तीज स्पेशल मेले का क्षेत्र की महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है। Kaur’s closet के Fusions & fashions 2.0 की पूर्व में शानदार सफलता के बाद अब उनके द्वारा आगामी 31 जुलाई को यह मेला लगाया जा रहा है। इस मेले को लेकर काशीपुर ही नहीं अपितु रामनगर, बाजपुर जसपुर क्षेत्र की महिलाओं में खासा उत्साह है। Kaur’s closet के Fusions & fashions 3.0 के इस मेले में देश भर के स्टॉल लगेंगे। आयोजक गुरप्रीत कौर, पवनदीप व नवनीत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आगामी तीज व राखी त्यौहार के आगमन से पूर्व 31जुलाई को रामनगर रोड पर अनन्या होटल में यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में आधुनिक परिधान, आकर्षक ज्वैलरी, गृह साज सज्जा सामान, स्पेशल राखी, आकर्षक गिफ्ट हैम्पर, किचन के सामान के अलावा और भी बहुत कुछ मिलने जा रहा है साथ ही अनन्या होटल द्वारा खाने पीने के स्टॉल भी लगाए जा रहे हैं। मेले का आकर्षण महिलाओं व बच्चों के लिए झूले व गेम भी हैं। मेला दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-