काशीपुर। मामूली विवाद के चलते एक आढ़ती के पुत्र ने पल्लेदारों पर फायर झोंक दिया। गोली चलने से दो पल्लेदार घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है। नवीन अनाज मंडी में वीरेंद्र खत्री की खत्री कमीशन एजेंट के नाम से आढ़त है। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आढ़त पर धान की ढुलाई करने के दौरान भीषण गर्मी के चलते कुछ पल्लेदार आराम करने बैठ गए। तभी आढ़त मालिक के पुत्र मोहित ने उनसे गालीगलौज कर बदसलूकी कर डाली। विरोध करने पर आवेश में आए आढ़ती पुत्र ने ग्राम सरवरखेड़ा निवासी पल्लेदार मौहम्मद नसीम व नजाकत हुसैन पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर झोंक दिया। गोली नसीम के कान के पास व पेट में लगी, जबकि नजाकत के बाएं पैर में गोली लगी है।
दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद नसीम की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर एसपी अभय सिंह, सीओ अनुषा बडोला, कुंडा थाना प्रभारी विक्रम राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-