December 23, 2024
IMG_20240208_103520.jpg
Spread the love

काशीपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के काशीपुर जिला महामंत्री प्रशांत पंडित ने समान नागरिक संहिता कानून की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने यूसीसी विधेयक उत्तराखंड में लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी धर्म को एक जैसा सम्मान देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समान नागरिकता संहिता विधेयक पारित किया गया, जोकि देवभूमि उत्तराखंड की जनता के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाहें फैलाकर इस मामले में राजनैतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे
हैं, जबकि यह विधेयक सिर्फ उत्तराखंड के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रासंगिक है। भाजयुमो नेता का कहना है कि समान नागरिक संहिता कानून उत्तराखंड की दिशा और दशा बदलने का काम करेगा। प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में प्रशांत पंडित ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के समान नागरिक संहिता कानून धर्मांतरण के विरुद्ध कानून, लैंड जिहाद के विरुद्ध एक्शन, नकल विरोधी कानून जैसे अहम फैसलों ने पूरे देश में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। कानून व्यवस्था से लेकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान तक में प्रशासनिक स्तर पर तेजी लाने का कार्य किया है। सड़कों को चाकचौबंद करने, भूमाफिया और अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही तेज करने, जबरन धर्मांतरण से जुड़े मामलों पर त्वरित एक्शन लेने जैसे फैसले लेने में धामी सरकार अपनी पूर्ववर्ती सरकारों से अलग दिखाई दी है। काशीपुर समान नागरिक संहिता विधेयक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधानसभा
सदन में पारित किया गया, जोकि हर उत्तराखंडवासी के लिए हर्ष की बात है। कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी जनता से किया हर वादा पूरा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *