काशीपुर। नवीन अनाज मंडी में कहासुनी के बाद दो पल्लेदारों को गोली मारने के मामले में पुलिस ने आढ़ती पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में आढ़ती वीरेंद्र की आढ़त है। शुक्रवार दोपहर बाद आढ़ती वीरेन्द्र के पुत्र मोहित ने उसके पास काम करने वाले दो पल्लेदारों से माल की लोडिंग के लिए कहा तो उन्होंने गर्मी ज्यादा होने की बात कहते हुए उस समय काम करने से मना कर दिया। इस बात को लेकर पल्लेदारों व मोहित में कहासुनी ज्यादा बढ़ गयी और बताया जा रहा है कि उसने पल्लेदार को थप्पड़ मार दिया। इस पर पल्लेदार गांव में चले गये और अपने साथ बहुत से लोगों को लेकर आढ़त पर पहुंच गये, जिस मोहित ने बहुत सारे लोगों को देखकर दोनों पल्लेदारों नजाकत व नसीम निवासी सरवरखेड़ा पर अपनी अवैध पिस्टल 32 बोर से गोली चला दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने पिता-पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया। एसपी अभय सिंह के मुताबिक नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर में गोली लगी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने आढ़ती पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 109/115(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर अनाज मण्डी स्थित उक्त की आढत से फायरिंग की घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल 32 बोर तथा दो खोखा कारतूस व दो फायर किये गये कारतूस 32 बोर बरामद किये गये हैं। अभियुक्तगण विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी सुभाषनगर काशीपुर तथा उसके पुत्र मोहित सिंह निवासी उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक मनोहर चन्द,
उपनिरीक्षक कैलाश देव,
उपनिरीक्षक होशियार सिंह, उपनिरीक्षक मनोज धोनी,
कांस्टेबल त्रिलोक सिंह,
कांस्टेबल मनोज बोरा, कांस्टेबल कैलाश काला थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-