काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलकार सिंह ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” को आगे बढ़ाते हुए अपने कार्यालय और उद्यान विभाग कार्यालय के सामने आईजीएल मोड़ पर कटहल और लीची के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गुरबख्श सिंह बग्गा, जिला महामंत्री किसान मोर्चा अर्जुन सिंह, उद्यान विभाग से डा. जगदीश तिवारी, गन्ना विभाग के वैज्ञानिक सिद्धार्थ कश्यप, किसान मोर्चा के बूथ उपाध्यक्ष हरदीप सिंह और पूर्व ग्राम प्रधान दभौरा मुस्तकम भूपेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह व मनोज कुमार आदि थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-