December 23, 2024
IMG-20240721-WA0227.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर व जसपुर में हुई चैन स्नैचिंग की दो वारदातों से उठा पर्दा, माल, नकदी व बाइक बरामद

काशीपुर। काशीपुर व जसपुर में हुई चेन स्नेचिंग की दो वारदातों का खुलासा करती पुलिस ने दो शातिर चैन स्नैचरों को झपटी गई चैन, नकदी व घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार किया है। कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि 14 जुलाई को राजकीय पॉलीटेक्निक के बगल में प्रभात कालोनी निवासी एक वृद्ध दम्पत्ति मानपुर रोड स्थित पॉलीटेक्निक के सामने स्थित जैन धर्मशाला के विवाह समारोह से रात्रि करीब 11 बजे निकट ही स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे। जैसे ही वह अपने दरवाजे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहा एक उच्चका वृद्ध महिला के गले में पड़ी कई तौले की सोने की चैन को छपट्टा मारकर अपने दूसरे साथी के साथ बाईक से नई बस्ती की ओर फरार हो गया। वृद्धा की तहरीर पर धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। उधर, कोतवाली जसपुर में श्रीमती मीनाक्षी पाडे पत्नी मनोज कुमार मिश्रा निवासी चमनबाग जसपुर के मुताबिक 11 जुलाई को प्रातः सात बजे वह अपने घर से स्कूटी पर अपने विद्यालय कासमपुर जा रही थीं कि कासमपुर रोड स्थित शिव गौरी वाटिका के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने पीछे से आकर उनकी गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली। इस संबंध में थाना जसपुर में धारा 304(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही दोनों वारदातों के खुलासे हेतु टीम गठित की गई। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालती टीम ने जसपुर अंतर्गत चौकी सूतमिल क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर काशीपुर-हरिद्वार हाइवे पर मुकुल पुत्र रूपचंद्र निवासी ग्राम भागीजोत थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर एवं मनोज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम हर्रावाला थाना रेहड़ जिला बिजनौर यूपी को घटना कारित करने वाली बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक अदद पीली धातु की चैन (कोतवाली जसपुर से संबंधित), एक अदद आधी पीली धातु की चैन (कोतवाली काशीपुर से संबंधित) व आधी चैन को बेचकर मिले कुल 40,500 रुपये नकद बरामद किए गए। टीम में काशीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, जसपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, काशीपुर कोतवाली के एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, जसपुर कोतवाली के एसएसआई राजेश पांडे, कटोराताल चौकी काशीपुर प्रभारी विपुल जोशी, सूत मिल चौकी जसपुर प्रभारी धीरज टम्टा, नादेही चौकी जसपुर प्रभारी संजय सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, राजकुमार, प्रेम कनवाल, एसपीओ माजिद अली थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *