मुरादाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के सिपाही से प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने हरदोई में तैनात सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है। युवती का रिश्ता रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था। 14 जुलाई को गोद भराई की रस्म हुई थी। दो दिन बाद ही मंगेतर ने युवती का गांव के ही सिपाही से संबंध होना बताकर शादी करने से इनकार कर दिया। मंगेतर को मनाने की कोशिश की गई लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद युवती परिजनों के साथ थाने पहुंची और उसने सिपाही मोनू कुमार के खिलाफ तहरीर दी। जिसमें युवती ने बताया कि हरदोई के पाली थाने में तैनात सिपाही मोनू कुमार ने कभी चाकू की नोक पर तो कभी तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने मोबाइल से वीडियो भी बना ली थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने धमकी दी कि वह कहीं दूसरी जगह उसकी शादी नहीं होने देगा और खुद भी शादी नहीं करेगा। आरोपी ने मेरे मंगेतर को वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया है। उधर, आरोपी सिपाही ने पुलिस अफसरों को प्रार्थना पत्र भेजकर बताया कि वह युवती से शादी करना चाहता है। युवती भी उससे शादी करना चाहती थी लेकिन उसने मां-बाप के दबाव में आकर तहरीर दी है।
एसएसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना और युवती के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-