काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने कहा कि केदारनाथ प्रकरण पर भाजपा अब गलत राजनीति पर उतर आई है। केदारनाथ मंदिर परिसर से शिला ले जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दिल्ली में स्थापित करना, भाजपा की दोहरी सोच का परिचय है। पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि सरकार पौराणिक मान्यताओं को समाप्त करने की साजिश रच रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि वर्तमान की भाजपा सरकार चारों धामों की देशभर में शाखा शाखाएं खोलने का काम कर रही हैं।
पीसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष को यही नहीं मालूम की मंदिर से सोना चोरी हुआ है, अगर उनके अनुसार मंदिर से सोना चोरी नहीं हुआ है, तो उनको जनता के सामने जवाब देना होगा की मंदिर में सोना था या नहीं, आखिर 228 किलो सोने का हुआ क्या? यह यक्ष प्रश्न आज सनातन धर्म की जनता के सामने खड़ा है। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि 24 जुलाई से 5 अगस्त तक हरिद्वार की हरकी पैड़ी से बाबा केदारनाथ मंदिर तक 13 दिन तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा भाजपा सरकार की सनातन विरोधी सोच को जनता के सामने खोलने का काम करेगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-