काशीपुर। शारदीय नवरात्र की पावन वेला पर प्रतिवर्ष निकलती आ रही उत्तर भारत की भव्य एवं विशाल मां मनसा देवी जी की शोभायात्रा इस वर्ष 10 अक्टूबर को निकाली जायेगी। इस संदर्भ में मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मन्दिर प्रांगण में एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें समिति पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ ही भक्तगण ने उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक में आगामी 10 अक्टूबर को मां मनसा देवी की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा ‘खुट्टू’
समिति अध्यक्ष हिमांशु अरोरा, संदीप सहगल एडवोकेट, राजेन्द्र माहेश्वरी, आशीष शर्मा ‘खुट्टू’, जतिन नरूला, विशाल रुहेला, प्रभात साहनी, अरुण मेहरोत्रा, वैभव भारद्वाज, श्याम अरोरा, पंकज गोयल, अतुल गोयल, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, विकास अग्रवाल, मुकेश पाहवा, विमल सेठी, नितिन अरोरा, मुकुल कपूर, अनुज पंडित, विपुल शर्मा, तुषार शर्मा, सौरभ अग्रवाल, पंकज जग्गा, जगमोहन सिंह, हिमांशु अग्रवाल, प्रदीप पैगिया, विशाल अरोरा, राकेश सिंधवानी, अविरल शर्मा, अभिजीत शर्मा, अर्पित अरोरा, आकाश काम्बोज, प्रशांत पंडित, अजय पाहवा, सपन कुमार, बिल्लू सोडा, दक्ष भारद्वाज, रिषभ जैन, रिषभ कपूर, आशीष सारस्वत, अरुण रस्तौगी, राजेश शर्मा, आशू वर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-