राज्य सरकार की छवि कथित रूप से धूमिल करने का आरोपी है आयुष, उत्तराखंड बेरोजगार संघ कर रहा आरोपी की मजबूत पैरवी काशीपुर। राज्य सरकार की छवि कथित रूप से धूमिल करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज भाजपाईयों ने कोतवाली पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि इस मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संघ आरोपी युवक की मजबूत पैरवी करते हुए मंगलवार, 23 जुलाई को संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव करने की बात कह चुका है। ज्ञात हो कि मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक और भाजपा नेता मुकेश चावला ने बीती 15 जुलाई को काशीपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि आयुष रावत नाम के एक युवक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है। उसने मुख्यमंत्री और सरकार की छवि खराब करने से संबंधित पोस्ट की है। यह पोस्ट सरकार के प्रति विद्रोह और अपमान का कृत्य है। आरोप है कि पुलिस ने आयुष को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया। इस प्रकरण में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमांऊ मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, समाजसेवी कुसुमलता बौड़ाई, आयुष व उनकी मां अंजू रावत दो दिन पूर्व मीडिया से मुखातिब हुए। उनका कहना था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनसरोकार से जुड़ी आवाजों को दमनात्मक तरीके से दबाया जा रहा है। मूल निवास, भू कानून और बेरोजगारी का मुद्दा उठाने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। प्रतापपुर निवासी आयुष पर सीएम के नाम से फर्जी आईडी बनाने और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में थाने में बैठाया गया और यातनाएं दी गईं। भूपेंद्र के मुताबिक इस प्रकरण में वह पूरे साक्ष्यों के साथ देहरादून में एडीजी एपी अंशुमान से मिल चुके हैं। आयुष का कहना था कि उस पर झूठा मुकदमा कराने वाले व्यक्ति और थाने में बैठाकर टार्चर करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो, उसके खिलाफ केस वापस हों और उसका मोबाइल लौटाया जाए। वहीं इस प्रकरण में कार्रवाई न होने पर भूपेन्द्र द्वारा 23 जुलाई को बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार, भू-कानून मोर्चे के संयोजक मोहित डिमरी और लुशन टोडरिया के नेतृत्व में कोतवाली का घेराव करने की बात कही गई। इधर, आज अमित सक्सेना, जयदीप, अभिनव राजपूत, अंकित सारस्वत, अभिषेक, वंश गोयल, प्रियांशु, संजय तोमर, अमन गुप्ता, जितेंद्र चौहान, सुंदर रावत, अनमोल अग्रवाल अभिषेक चौहान, सौरभ ठाकुर व उपेंद्र सिंह आदि भाजपाईयों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुछ दिन पूर्व काशीपुर शहर में एक व्यक्ति द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री का डीप फेक वीडियो बना कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है जिसकी कार्यवाही के रूप में पुलिस में उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक उस व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिसका फायदा उठाकर वह व्यक्ति अब विभिन्न सोशल मीडिया एवं सोशल ग्रुपों के माध्यम से शासन, प्रशासन एवं राजनैतिक व्यक्तियों का अपमान कर रहा है। काशीपुर शहर जो कि हमेशा से कौमी गुलदस्ता का उदाहरण रहा है उसको जाति, धर्म, पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों के मुद्दों में बांटने का प्रयास कर रहा है, जिससे कि काशीपुर शहर में शांति भंग होने की आशंका है। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि पूर्व में कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा काशीपुर (वर्ष 2018) में भी इस तरह के कृत्य करने पर व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है, लिहाजा उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया जाये।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-