May 18, 2025
IMG_20240724_135506.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। कुंडा थानांतर्गत रिर्पोटिंग पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी के हल्का गढ़ी हुसैन, भवानीपुर में मंगलवार रात्रि खेत में लगी किसानों की कई विद्युत मोटरें चोरी होने से ग्रामीणों में रोष है। ग्राम गढ़ी हुसैन, भवानीपुर हल्का शिवराजपुर पट्टी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का अंतिम गांव है जो कि जंगल के किनारे बसा है। भाजपा कार्यकर्ता, किसान एवं समाजसेवी अश्वनी अरोरा द्वारा आज सुबह कुंडा थानाध्यक्ष को फ़ोन द्वारा सूचित किये जाने पर पुलिस चौकी इंचार्ज शिवराजपुर पट्टी कैलाश देव मौका मुआयाना करने पहुंचे।
किसान अश्वनी अरोड़ा ने बताया कि किसानों के खेतों में पक्की कोठरी बनी है। उसमें ट्यूबवेल की मोटर लगी हुई है। अश्वनी अरोरा के खेत से कल पांच हॉर्स पावर की मोटर, पंखा, कुल्हाड़ी, दराती, फावड़ा इत्यादि खेती उपकरण रात में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिये गये। दो दिन पूर्व भवानीपुर गांव में किसान दलजीत सिंह व गुरदीप सिंह पुत्रगण दरबारा सिंह एवं भूपेंद्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह के खेतों से भी मोटर चोरी हुई थी, जिसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी गई थी। किसान अश्वनी अरोरा ने बताया की बड़ी नहर पर बने पक्के खड़ंजे पर नहर की झाल के आसपास रोज शाम को कच्ची शराब की बिक्री होती है। बड़ी तादाद में यहां शराब पीने वालों का आना-जाना लगा रहता है। किसानों को शक है कि वहां पर आने-जाने वाले लोगों ने मौका ताड़कर मोटर चोरी की है। किसानों ने पुलिस चौकी शिवराज पट्टी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *