धर्मयात्रा महासंघ ने भेजा मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन
काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर नया राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हेतु धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले वर्ष महाराणा प्रताप चौक पर नगर निगम द्वारा 105 फुट ऊँचे पोल पर एक भव्य राष्ट्रीय ध्वज, जो हम सभी भारत वासियों के लिये, गौरव, अनगिनत वीर बलिदानियों के शौर्य, पराकम व मान-सम्मान का प्रतीक है, का अनावरण पूर्व केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट द्वारा सम्पन्न करवाया गया था। दूर-दूर से नजर आने वाला यह राष्ट्रीय ध्वज लगभग पिछले डेढ़-दो महीने से दृष्टिगोचर नहीं हो रहा है। उन्होंने विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व ‘15 अगस्त’ भी नजदीक आ गया है। इस पर्व की गरिमा और नगर की आन-बान-शान को ध्यान में रखते हुए एक नया विशाल राष्ट्रीय ध्वज आगामी 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही लगवाने की कृपा करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-