काशीपुर। कुण्डेश्वरी रोड स्थित विजन वैली स्कूल के बच्चों को वैन चालक द्वारा नशे में धुत होकर ले जाते पकड़े जाने के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे कई तरह के सवाल उपज रहे हैं। स्कूल प्रबंधन और खंड शिक्षा अधिकारी ने भी कहीं न कहीं मामले से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी वैन चालक का चालान कर अपना कर्तव्य अवश्य निभाया। इस मामले में एडवोकेट अमरीश अग्रवाल की क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। जानकारी के मुताबिक वृहस्पतिवार दोपहर एडवोकेट अमरीश अग्रवाल को कुडेश्वरी रोड स्थित विजन वैली स्कूल के बच्चों को ले जाते वैन चालक के नशे में धुत्त होने की सूचना मिली। हादसे की आशंका के चलते एडवोकेट अमरीश अग्रवाल ने चालक को वैन सहित कुंडेश्वरी रोड पर साहनी रिसोर्ट के पास रोक लिया। वैन में 10-15 स्कूली बच्चे सवार थे। इस दौरान वैन चालक नशे में धुत्त मिला। उन्होंने पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस वैन को कब्जे में लेकर चालक को अपने साथ कटोराताल पुलिस चौकी ले गई। उधर स्कूली बच्चों के परिजनों को सूचना देकर अमरीश अग्रवाल ने अपने निजी वाहन से उनके घर भिजवाया। अमरीश अग्रवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने वैन को रोका तो चालक नशे में धुत्त मिला। जिसके बाद उन्होंने बच्चों को वैन से निकाल उनके परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी और उन्हे निजी वाहन से घर भिजवाया। बताया कि वैन स्कूल द्वारा संचालित नहीं हो रही थी। कटोराताल चौकी प्रभारी विपुल जोशी ने बताया कि वैन चालक नशे में धुत्त था। उसका चालान किया गया है। इस संबंध कि स्कूल प्रबंधन द्वारा स्पष्ट कहा गया कि उक्त वैन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। स्कूल प्रबंधन द्वारा इस संबंध में कहीं कोई लिखित शिकायत भी नहीं की गई। उधर खंड शिक्षा अधिकारी डीके साहू ने कहा कि उनके पास कोई लिखित शिकायत आने पर कार्यवाही करेंगे। देखने वाली बात ये है कि एडवोकेट अमरीश अग्रवाल और पुलिस ने तो अपना कर्तव्य निभा दिया, लेकिन इस मामले में ठोस कार्यवाही आखिर कौन अमल में लाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-