इधर, आज भाजपा नेता दीपक बाली ने ब्लॉक प्रमुख द्वारा दिए जा रहे धरने को अत्यंत गंभीरता से लिया और उन्होंने दोनों ही पक्षों से वार्ता करने के बाद धरना समाप्ति के लिए माहौल बना दिया। श्री बाली ब्लॉक कार्यालय पहुंचे जहां वार्ता के उपरांत बीडीओ कमल किशोर पांडे ने अपनी ओर से समस्याओं के निदान हेतु पत्र ब्लॉक प्रमुख को सौंपा और कहा कि विकास के क्षेत्र में यदि कोई दिक्कत आ रही थी वह भविष्य में नहीं आएगी और ब्लॉक प्रमुख द्वारा जो बिंदु उनके समक्ष रखे गए हैं उनका निदान भी आज शाम तक हो जाएगा। साथ ही भविष्य में भी मिलजुलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु सहमति बन गई और ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने बीडीसी सदस्यों के साथ ही अपना धरना समाप्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदेश सरकार या पार्टी के विरुद्ध नहीं था बल्कि बी डी ओ की कार्यप्रणाली के विरुद्ध था क्योंकि वह एक जन सेवक हैं और विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस अवसर पर अनेक बीडीसी मेंबर,व संजय कश्यप सहित अनेक लोग मौजूद थे। दीपक बाली ने धरना समाप्त होने पर दोनों ही पक्षों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि भविष्य में दोनों ही पक्ष क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-